Chris Woakes 120 not out pushes India on backfoot. A crucial sixth-wicket partnership between Chris Woakes and wicket-keeper Jonny Bairstow took England out of trouble and put them in a dominant position, England Post 357/7 against India on Day 3rd. #IndiaVSEngland #ChrisWoakes #ViratKohli
तीसरे दिन इंग्लैंड ने बनाए 357 रन |खराब रोशनी के चलते तीसरे दिन के खेल को यहीं पर रोकने का फैसला किया गया है. तीसरे दिन का खेल शानदार रहा. लंच तक 89 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड ने दिन का खेल 6 विकेट पर 350 रन के साथ खत्म किया. क्रिस वोक्स 120 रन और सैम करन 22 रन पर खेल रहे हैं. मैच के चौथे दिन देखना होगा कि मेजबान इंग्लैंड कहां तक अपनी पारी को खींच सकती हैं.